मोतिहारी मीडिया हाऊस 1ता.संवाददाता* । अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका एवं अन्य प्रखंड कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गांव हीरापुर, वृत्ता टोला, महंगुआ ,गुरहेनावा, विशुनपुर टोला, सपही गांव में बांध का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में स्थलीय जांच एवम लोगों से पूछ – ताछ से स्पष्ट हुआ कि लगभग 400-500 परिवार आंशिक रूप से और 40-50 परिवार गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं लगभग 30 परिवार गुरहेनवा रेलवे स्टेशन पे शरण लिए हुए है जिन्हें पलास्टिक शीट ,भोजन एवम अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है आवागमन की सुविधा और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नाव का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है आश्रय स्थल पे आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दंडाधिकारी और कर्मियों को प्रतिनियुक्ति कर दी गई है और समय समय पर जलस्तर की जांच करते हुए करी निगरानी रखी जा रही है अभी तक कहीं से कोई जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है स्थिति नियंत्रण में है लालबकेया तटबंध के अभियंता को तटबंध का निरीक्षण करने एवं जल रिसाव की मरमती करने का निर्देश दिया गया, साथ ही बाढ़ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया एवं जहां जहा पर रेन कट हुआ है वहा पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता को शीघ्र उसे भरने का निर्देश दिया गया सभी से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह से दूर रहें एवं बच्चों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखें।