आयुष चिकित्सालय लोढ़ी के अधीक्षक के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय लोढ़ी सोनभद्र में आयुट सोसिग के रूप में नियुक्त महिला ने चिकित्सक पर आरोप लगाया कि आयुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आए दिन मुझे शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते रहते.! 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बुलाकर अपने कक्ष का चाभी देकर कमरा खोलने के लिए बोले मेरे द्वारा ज्योही कमरा खोला गया चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेरे पीछे से आकर पकड़ लिया डर के मारे रोने लगी, किसी तरीके उनके चंगुल से मुक्त होकर अपनी इज्जत बचाई जो सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सकता है। डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर नारायण दास उपनिदेशक को शिकायत दर्ज कराते हुए एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई ताकि दोषी चिकित्सा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
डिप्टी डारेक्टर नारायण दास बोले
विभागी जाच करने पहुचे डिप्टी डारेक्टर जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तो पीड़ित महिला आकर मिली और अपनी बातों को बताया उसका भी बयान लिया गया है जांच के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी और लड़की को न्याय दिलाया जाएगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे