मुंगेर में हुए सूरज कुमार यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,हनीट्रैप में फंसाकर उसकी हत्या की गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.मुंगेर: बिहार के मुंगेर में हुए सूरज कुमार यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हनीट्रैप में फंसाकर उसकी हत्या की गई थी. इस वारदात को दो भाइयों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसमें से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मदद ली थी. पुलिस ने हत्यारे और हनीट्रैप में फंसाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी जग्गूनाथ जला रेड्डी ने बताया कि 5 सितंबर की सुबह मुफस्सिल थाने की पुलिस को बांक हरपुर जंगली में काली स्थान से सूरज कुमार का शव मिला था. मृतक के भाई चांद के बयान पर मामला दर्ज किया गया. साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया था.जांच के बाद आजीमगंज से जवाहर पासवान की बेटी अंजली कुमारी और धरहरा से संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. संजीव की निशानदेही पर पिस्तौल, मृतक का मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल बरामद की गई.इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी के मुताबिक पूछताछ में संजीव ने बताया कि खड़गपुर का गौतम और सूरज जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे. एक जमीन की प्लॉटिंग में मोटी कमाई होनी थी. वो भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है. गौतम से पैसों का लेन-देन चलता था.

बापू ने वैचारिक स्वच्छता तथा सदाचारी जीवन को माना था साक्षरता व शिक्षा से भी महत्वपूर्ण:गरिमा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *