जिला कारागार, सोनभद्र का औचक निरीक्षण अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिला कारागार, सोनभद्र का औचक निरीक्षण शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र, आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनमद्र एवं जय प्रकाश असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सोनभद्र द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र शैलेन्द्र यादव के साथ ही साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, उपस्थित रहें। अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। बैरक में साफ-सफाई व गर्मी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम को देखने के बाद बंदियों से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली गयी, किसी भी बंदी द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। निरीक्षण के दौरान समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ इसके अतिरिक्त आज दिनांक 31.07.2024 को जिला कारागार, सोनभद्र में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों के हितार्थ हेतु आयोजित जेल लोक अदालत में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद के साथ ही साथ जेल लोक अदालत हेतु नागिड पीठासीन अधिकरी आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद, जय प्रकाश असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सोनभद्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, उपस्थित रहें। उक्त जेल लोक अदालत हेतु नामित पीठासीन अधिकारी आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद द्वारा कुल 03 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा आज दिनांक को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के वरिष्ठ लिपिक जहीरूल हसन जैदी अपनी अधिवचिंता आयु पुरी कर सेवानृवित्त हो गये, अपने सेवा काल के अन्तिम दिन तक पुरी लगन एवं वनमयता के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को निस्पादित करते रहे।