निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ चल रही जांच के आरोपितों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.बिहार | निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन कार्यरत रहे पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ चल रही जांच के आरोपितों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है. इसको लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र दिया है.रिपोर्ट में कार्यरत रहे पदाधिकारियों या कर्मियों के विरुद्ध संस्थित जांच के निष्पादन के लिए आरोपितों की जानकारी के एवज में सेवानिवृत्ति की तारीख, मृत्यु की तारीख, वर्तमान पदस्थापन एवं स्थायी पता की जानकारी देने को कहा है. ब्यूरो ने 66 अधिकारियों और कर्मियों की सूची भी विभाग को दी है. ये आरोपित 1972 से 2018 के बीच विभिन्न जगहों पर अलग-अलग पद पर कार्यरत रहे हैं. सूची में भागलपुर में 1992 में पदस्थापित रहे संयुक्त चकबंदी निदेशक रामवृक्ष महतो का नाम भी है. विभाग ने ब्यूरो से मिली सूची सभी जिलों को भेजा है. इसमें अंचल अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, डीसीएलआर, उप समाहर्ता, सर्वेक्षण पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, बंदोबस्त उप समाहर्ता, क्षतिपूर्ति लिपिक, कर्मचारी, सीडीपीओ, समाहर्ता के निजी सहायक, अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता आदि पदों पर पदस्थापित रहे हैं. विभाग ने कहा कि 2010 से पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को अंचल अधिकारी व समकक्ष पदों पर तैनाती दी जाती थी. जिसका तत्कालीन संवर्ग नियंत्री प्राधिकार सामान्य प्रशासन विभाग के पास होता था. क्षेत्रीय कर्मियों का संवर्ग नियंत्रण जिला स्तर पर होता है.

अंतिम मौका देने के बावजूद आवास निर्माण लंबित रखने वाले लाभुकों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *