सराहनीय कार्य- ‘एक विवाह ऐसा भी’ ” यूँ ही हासिल करो सफलता,एक दिन आप इतिहास रचोग़े
मीडिया हाउस 29ता.सीतामढ़ी। यूँ ही हासिल करो सफलता,एक दिन आप इतिहास रचोग़े,पार करो हर बाधा को सारे जहां पर आप छा जाओगे” जी हां उक्त बातें रौनियार फाउंडेशन-भारत के संस्थापक विजय कुमार गुप्ता ने 21, ढाका विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन जायसवाल के लिए सराहना पत्र लिखकर कही है। उन्होने बताया कि विधायक पवन जायसवाल द्वारा आयोजित 151 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की सफलता के लिएअपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए वे उन्हे सराहना पत्र भेजा है। उन्होने सराहना पत्र में लिखा है कि किसी व्यक्ति तथा संगठन की पहचान उसके समाज में किए गए सामाजिक तथा धार्मिक कार्य से होती है। हमें अपने व्यस्ततम समय में से कुछ पल निकालकर समाज और अपने धर्म के लिए देना चाहिए। ऐसे आयोजनों से ही सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। नई दिशा मिलती है और समाज संगठित व मजबूत होता है। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों हेतु आपके द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। सामूहिक विवाह इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किये जाते रहे है। इस वर्ष ” एक विवाह ऐसा भी” कार्यक्रम में किए गए योगदान की जितनी भी प्रशंसा करे कम है।