आईसीआईसीआई बोर्ड में 12वीं परीक्षा में तरन्नुम ने सफलता हासिल कर बैरगनिया की नाम किया रौशन

मीडिया हाउस 7ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (आईसीआईसीआई ) ने आज इंटर की परीक्षा फल घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में बैरगनिया की रहने वाली तरन्नुम प्रवीण ने 92% अंक लाकर बैरगनिया का नाम रौशन की है। बता दे की तरन्नुम परवीन लखनऊ के गोमती नगर अवस्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तरन्नुम ने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो मिन्हाजुल
अंसारी एवं माता नजमा बेगम को दी है। वह कहती है कि उनके माता-पिता पढ़ाई के लिए उन्हें बराबर उनको प्रोत्साहित करते रहते थे। तरन्नुम आगे एमबीबीएस की पढ़ाई कर चिकित्सक बनना चाहती है। तरन्नुम को बधाई देने वालों में जदयू नेता प्रो राजकुमार सिंह , नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मो बसीर अंसारी, मो सज्जाद आलम अंसारी, मो नौशाद आलम,एजाद अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

पूर्णिया में जबरदस्त सड़क हादसा, बाइक की सामने -सामने की भिड़ंत एक युवक ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *