पेशी पर जा रहा आरोपी आरपीएफ पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से हुआ फरार मचा हड़कंप

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी चोपन/सोनभद्र -आरपीएफ पुलिस चोपन की तरफ से तार कटिंग के आरोप में पकड़े गए आरोपी करन निवासी सेक्टर दस ओबरा को प्रयागराज पेशी पर ले जाए जाने के दौरान चुनार रेलवे स्टेशन से फरार होने का मामला सामने आया है। शौचालय जाने के बहाने हथकड़ी सहित आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर चोपन अखिलेश सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम सहित अन्य टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि आरपीएफ पुलिस चोपन की तरफ से एक आरोपी को रेलवे लाइन किनारे स्थित तारों की कटिंग के मामले में पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे बृहस्पतिवार की सुबह मूरी एक्सप्रेस से प्रयागराज स्थित रेलवे पुलिस से जुड़े कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी को प्रयागराज पहुंचाने के लिए सब इंस्पेक्टर निरंजन मिश्रा एवं सिपाही महेश यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। ट्रेन जैसे ही चुनार स्टेशन के नजदीक पहुंची तो आरोपी ने शौच जाने की बात कहनी शुरू कर दी। उसके लगातार शौच के लिए जाने की बात कहने पर उसे शौचालय की तरफ जाने दिया गया। बताते हैं कि वह शौचालय से बाहर निकल पाता इससे पहले ही ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उधर जैसे ही ट्रेन चुनार स्टेशन पर खड़ी हुई आरोपी शौचालय का दरवाजा खोलते हुए हथकड़ी सहित फरार हो गया।

साथ गए रेलवे पुलिस के दरोगा और सिपाही ने कुछ देर तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर रेलवे स्टेशन से भाग निकलने में सफल रहा। जैसे ही इस बात की जानकारी आरपीएफ पोस्ट चोपन पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। चुनार आरपीएफ पुलिस के साथ चोपन आरपीएफ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली चुनार से भी संपर्क साधते हुए आरोपी की तलाश कराई जाती रही। वहीं इस बाबत अनुराग मीणा आरपीएफ कमांडेंट धनवाद ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर भी कार्यवाही की जायेगी |

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *