देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 21ता.मोतिहारी l जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय जी के अध्यक्ष में देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व ० इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत एक सशक्त परमाणु संपन्न देश के तौर पर मजबूती से खड़ा है, लेकिन इसकी नींव पड़ी थी देश की आयरन लेडी कही जाने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जमाने में l 19 नवंबर की तारीख है और आज ही के दिन 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। आगे कहा कि वह इंदिरा गांधी ही थी जिन्होंने पूरे एशिया का भूगोल बदल दिया, पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया और ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत खालिस्तान की कमर तोड़ दी थी l हालांकि 31 अक्टूबर 1984 को उनके सिख बॉडीगार्ड्स ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी l उनके साहसिक फैसलों की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा कह कर संबोधित किया था l आज उनकी जयंती पर उनके साहसिक निर्णय समृति मे आता है। उनके साहसिक फैसलों ने देश को नई दिशा दी थी। इस मौके पर कांग्रेस नेता मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, अल्प- संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ ज्याउल हक,विनय सिंह, मुनमुन जयसवाल, ओसैदूर रहमान खान, अरूण प्रकाश पाण्डेय,मदन सिंह, सतेन्द्र नाथ तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

बिहार में जनता का सुन्दर राज लाए बिना रुकेंगे नहीं प्रशांत किशोर - संजय ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *