मूर्ती विसर्जन के दौरान चली गोली नाबालिग लड़के की जांघ को छू कर निकल गई. इससे वह आशिंक रूप से घायल हो गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.कटिहार: थाना क्षेत्र के चांयटोला गांव में मूर्ती विसर्जन के दौरान चली गोली नाबालिग लड़के की जांघ को छू कर निकल गई. इससे वह आशिंक रूप से घायल हो गया. गोली लगने से घायल नाबालिग लड़के को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसका मरहम पट्टी किया. उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया. इसके बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए. वहीं घटना के क्रम में ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना गई. पीड़ित नाबालिग अमन कुमार (15 वर्ष) ने बताया कि गांव के समीप धार में की शाम पांच बजे के करीब विश्वकर्मा बाबा के मूर्ती का विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान गांव के गुलशन कुमार अपने चार दोस्तों के साथ गोली फायर करने के लिए आपस में हथियार की छीना झपटी कर रहे थे. छीना झपटी के क्रम में गुलशन कुमार ने गोली चला दिया.