महिला के साथ हरकत.! परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चालक एवं परिचालक की संविदा समाप्त

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 1ता.लखनऊ-उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के निर्देश पर हाथरस डिपो की बस संख्या यू०पी० 81 वीटी के चालक प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, निवासी ग्राम महेश्वरी कालोनी, इगलास रोड, पो० हाथरस, जनपद हाथरस, व परिचालक गोविंद सिंह,पुत्र  हरिओम सिंह की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस द्वारा तत्काल प्रभाव से संविदा समाप्त कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त बस से ष्यात्री आगरा से आलमबाग (लखनऊ) जा रहे थे कि बस के परिचालक के साथ एक महिला थी। परिचालक ड्यूटी पर होते हुए भी एक अज्ञात महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बस में बैठी हुई यात्रियों ने इसका विरोध किया तो परिचालक ने यात्रियों से भी अभद्रता की। वायरल वीडियो की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो की जाँच स्टेशन प्रभारी, हाथरस से करायी गयी। स्टेशन प्रभारी ने अपने पत्र द्वारा अवगत कराया कि हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 81वीटी 6204 पर दिनांक 22.06.2023 को  गोविन्द सिंह पुत्र हरीओम सिंह, संविदा परिचालक एवं प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, संविदा चालक तैनात थे। इस वीडियो से स्पष्ट है कि इस घटना में चालक भी पूर्वनियोजित रूप से संलिप्त रहे है। इस कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई। दोनों ही कर्मी संविदा अनुबंध मे दिये गये प्रावधानों एवं शर्तों के विपरीत कार्य करने का दोषी है।

बड़े भाई की हत्या के दोषी घनश्याम विश्वकर्मा को उम्रकैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *