चुनाव आयोग ने इस वर्ष से घर से वोटिंग करने की नई नीति जारी की है. उम्र के 85 साल पूरे कर चुके तथा पोलिंग सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए
मीडिया हाउस 13ता.चुनाव आयोग ने इस वर्ष से घर से वोटिंग करने की नई नीति जारी की है. उम्र के 85 साल पूरे कर चुके तथा पोलिंग सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए नाम रजिस्टर करने के बाद यह सुविधा उपलब्ध की गई है. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान गढ़चिरोली सभा क्षेत्र में होने जा रहा है.
नई नीति के तहत गढ़चिरोली संसदीय क्षेत्र में घर से वोटिंग की योजना शुरू की गई है. गढ़चिरोली जिला प्रशासन ने अति दुर्गम तथा नक्सली संवेदनशील इलाके में इसकी पहल कर दी है. अहेरी उपजिला मुख्यालय से सिरोंचा तक यह दूरी तय की गई. यहां के 2 बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 100 किलोमीटर का फासला तय कर टीम उनके घर पहुंची.
100 वर्षीय किस्टय्या तथा 86 वर्ष के किस्तय्या कोमरा के घर जाकर पूरी सावधानी और नियम पालन कर मतदान संपन्न कराया गया. बीमारी के चलते पोलिंग सेंटर तक जाने में अक्षम सीनियर सिटीजन के लिए नई नीति सफल साबित हो रही है. इन 2 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लेकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका दर्ज की. इस नई नीति के चलते बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को राहत मिली है.