घर वालों ने ही गला दबाकर युवती की हत्या कर दी

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) के कोटवा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है । जहां तिरहुत कनाल नहर के पास से 11 जनवरी को एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला था। जिसकी पहचान रोशनी कुमारी के रूप में की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि उसकी हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका गया था। अब इस घटना में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में अब यह सामने आया है कि घर वालों ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मृतका रौशनी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बार – बार घर से भाग जाती थी, पिता ने कर दी हत्या पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या उसके अपने ही माता – पिता ने की है। जांच में पता चला कि रोशनी का दूसरी जाति के एक युवक से प्रेम संबंध था । शादीशुदा होने के बावजूद वह बार – बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती थी। इससे नाराज होकर उसके माता – पिता और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को तिरहुत कनाल में फेंक दिया। पुलिस ने मृतका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मां समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस के मुताबिक यह स्पष्ट रूप से ऑनर किलिंग का मामला है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाने में जुटी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। हत्या कर पानी में फेंक दिया l बता दें कि एक वर्ष पूर्व ही विनोद प्रसाद ने सेमरा में अपनी बेटी रौशनी की शादी की थी। रोशनी को ससुराल वालों से अनबन होती रहती थी। करीब डेढ़ माह पहले ही ससुराल से पंचायती के द्वारा रिश्ता तोड़ रौशनी मायके ही रहने लगी थी । घटना के संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रौशनी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिता ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मेरी बेटी रौशनी शादी करने के बाद भी अपने प्रेमी के साथ बार-बार घर से और ससुराल से भाग जाया करती थी। हमलोगों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर ससुराल में भी खूब बवाल हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उसके ससुराल में पंचायत की गई और फिर ससुराल वालों से नाता तोड़कर मायके आ गई। मायके आने के बाद भी रौशनी अपने प्रेमी से मिलते रहती थी। इस बात को लेकर भी हमलोग काफी परेशान रहते थे। स्थिति यह हो गई थी कि हमलोग समाज में सर उठाकर नहीं चल पाते थे। इसलिए तंग होकर हमने उसकी हत्या कर पानी में फेंक दिया।