काशी प्रांत के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई भव्य शौर्य जागरण यात्रा।

Media House सोनभद्र-विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के काशी प्रांत के साथ तीन प्रांत अवध, कानपुर, गोरक्षा प्रांत तक चलने वाली रथयात्रा का शुभारंभ ज्वाला शक्ति पीठ मंदिर शक्तिनगर के प्रांगण में सभी अखाड़ों से आए पुज्यनीय साधु संतों, पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित जनमानस की उपस्थिति में विधिवत पुजा अर्चना कर शौर्य जागरण यात्रा रथ प्रारंभ हुआ। भारत माता की जय, जयकारा वीर बजरंगी, जय श्री राम जैसे नारों के उद्घोषणा से ज्वाला शक्ति पीठ का प्रांगण घंटो गुंजायमान होता रहा। शौर्य जागरण यात्रा का नेतृत्व काशी प्रांत के प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप सिंह के द्वारा किया जा रहा हैं। यात्रा शक्तिनगर मुख्यमार्ग से होते हुए अनपरा रेनुकोट पहुंची जहां सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के सांगठनिक जिला सोनभद्र के जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पांडेय के नेतृत्व में हाथीनाला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर साधु- संतों को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। रथयात्रा मुख्य शाक्तिनगर मार्ग पर होते हुए डाला चोपन मारकुंडी पहुंची। जहां जिला संयोजक बजरंग दल जय प्रकाश चौबे के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा भव्य स्वागत किया गया। लगभग 500 लोगों की विशाल भीड़ के साथ साथ राबर्ट्सगंज नगर में यात्रा निर्धारित रुट से निकाली गई। प्रथम दिन की यात्रा का विश्राम राबर्ट्सगंज के प्रेक्षागृह में किया गया। जहां जनमानस को संबोधित किया गया। जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी व धर्म विरोधी शक्तियां संगठित होकर भारत में अलगाववाद, आतंकवाद, जातिवाद, व्यापार जिहाद, लव जिहाद, जमीन जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, ड्रग माफिया व जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिंदू समाज पर आक्रमण कर हिंदू समाज और देश को तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है। देश का हर हिंदू युवा अपने गौरवशाली पूर्वजों के इतिहास, शौर्य, बलिदानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियों को लगातार कुचलता रहा हैं। शौर्य जागरण यात्रा 30 सितंबर 2023 सोनभद्र से होते हुए चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, कुंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, मछलीशहर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर होते हुए 10 अक्टूबर 2023 काशी पहुंचेगी जहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते विधिवत समापन की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख, नरसिंह त्रिपाठी, विद्याभूषण दुबे प्रांतीय उपाध्यक्ष, उमाकांत जी विभाग संगठन मंत्री सोनभद्र विभाग, संतोष पांडेय जिला गौरक्षा प्रमुख, गणेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,अवधेश चौबे जिला मंत्री, राजेश सिंह शौर्य जागरण प्रसार प्रचार प्रमुख, नागेंद्र राय नगर संयोजक, ऋषि चौबे जिला सुरक्षा प्रमुख, अभिषेक जिला सहसंयोजक, गौरव गुप्ता नगर संयोजक व अन्य हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

170 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *