रईस खान पर हमला करने वाले के घर की कुर्की-जब्ती,हुसैनगंज पुलिस बल की उपस्थिति में कुर्की जब्ती की गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.सिवान: थाना क्षेत्र के महुवल निवासी आसिफ सिद्दीकी के घर की हुसैनगंज पुलिस बल की उपस्थिति में कुर्की जब्ती की गई. आसिफ अली कांड संख्या 92/22 का आरोपित है और फरार चल रहा था. पुलिस ने अदालत के आदेश का पालन करते हुए ये कानूनी कार्यवाई की.बता दें कि लगभग डेढ़ साल पूर्व एमएलसी चुनाव के दौरान निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान चुनावी जायजा लेकर अपने काफिले के संग सीवान से अपने घर ग्यासपुर लौट रहे थे. इसी बीच सीवान -सिसवन मुख्य मार्ग पर महुवल के पास बड़रम मोड़ पर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके काफिले पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर दिया था. इस गोलीबारी से रईस खान तो बच गए किंतु एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं आधा दर्जन लोग घायल थे. इस मामले में रईस खान ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले के कई आरोपितों को पकड़ा जा चुका है. वहीं कुछ ने आत्मसर्पण कर दिया था. डेढ़ साल से इस मामले के फरार आरोपित आसिफ अली के आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में पुलिस ने ये कदम उठाया.

राज्य के करीब 300 स्कूलों की प्रगति की जांच शिक्षा विभाग करेगा.हर जिला दस-दस स्कूलों में हुए कार्यों और पठन-पाठन की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को देगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *