डीके गुप्ता बने मीडिया हाउस प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.बिहार पटना।देश के विशालतम राष्ट्रीय महासंगठन “ मीडिया हाउस प्रेस क्लब ” के अनुषंगी मीडिया हाउस प्रेस क्लब भारत के बिहार प्रदेश जैसे विशाल राज्य के प्रदेश सचिव मनोनीत कर इसकी जिम्मेदारी तेज तर्रार पत्रकार व समाजसेवी डीके गुप्ता को सौपी है । एक समारोह के दौरान डीके गुप्ता को बिहार प्रदेश सर्वहितकारी प्रेस क्लब का प्रदेश सचिव बनाये जाने की घोषणा है। बताते चले कि देश प्रदेश मे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाए होना आम हो गई हैं। ऐसे मे मीडिया हाउस प्रेस क्लब पत्रकार हितों की रक्षा करने का कदम उठायेगा! नव मनोनीत प्रदेश सचिव डीके गुप्ता ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मीडिया हाउस प्रेस क्लब का गठन बिहार प्रदेश के सभी जिलों तहसीलों मे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा पूरे प्रदेश को चार जोन मे बांटकर चार प्रदेश उपाध्यक्षों को शीघ्रतिशीघ्र विस्तार की जिम्मेदारी सौप दी गयी है मै स्वयं प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों से सम्पर्क मे रहूंगा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिए गए हैं । बिहार के सभी तहसीलों मे तहसील अध्यक्षों को मनोनीत करें ताकि मीडिया हाउस प्रेस क्लब पत्रकार हितों के लिए मजबूती से लडाई लड सके! नव मनोनीत प्रदेश सचिव डीके गुप्ता को प्रदेश सचिव बनाये जाने पूरे प्रदेश के पत्रकारों मे खुशी की लहर है डीके गुप्ता एक लोकप्रिय समाजसेवी के साथ-साथ एक प्रमुख समाचारपत्र मे सक्रिय पत्रकारिता भी करते है और जुझारू व कर्मठशील ब्यक्तित्व के भी धनी हैं । इसके लिए पत्रकार राकेश मिश्रा, अरुण कुमार, डॉक्टर नंदलाल कुमार, डॉक्टर बृज बिहारी प्रसाद, जफरूल हक, सोनू भारद्वाज, मोहमद सकील, नीरज गुप्ता, विजय कश्यप, सहित तमाम पत्रकारों ने बधाई दिया है।

देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *