नगर निगम के वार्ड 46 के फारवा टोला वैद्यनाथपुर माई स्थान में आयोजित अंतर्राजजीय महिला पुरुष दंगल प्रतियोगिता का महापौर ने किया उद्घाटन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.बेतिया। नगर निगम के वार्ड 46 के फारवा टोला वैद्यनाथपुर माई स्थान में अंतर्राजीय महिला पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्ड 46 के नगर पार्षद मुन्ना राय एवं नवयुवक संघ के सौजन्य से दुर्गा पूजा के उपलक्ष में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और नेपाल के दर्जनभर पहलवानों की भागीदारी रही। हजारों दर्शकों उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आगरा व बनारस तथा नेपाल के विराटनगर व वीरगंज से आमंत्रित दर्जनभर से अधिक महिला पुरुष पहलवानों की कला करतब ने हजारों दर्शकों की ओर से भरपूर वाहवाही मिली। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और नेपाल के अलावे पश्चिमी चंपारण के भी दर्जनों पहलवान शामिल रहे।

इस प्रतियोगिता में शामिल 10 से भी अधिक टीमों का भरपूर उत्साह नगर निगम की महापौर ने बढ़ाया। अपने उद्घाटन भाषण में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कुश्ती का खेल भारतीयता की बड़ी विरासत है। इसके माध्यम से फिजिकल फिटनेस के अलावा, एकाग्रता और शारीरिक सौष्ठव को सुंदर बनाने की बड़ी उपलब्धि के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन भी होता है। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष व स्थानीय नगर पार्षद मुन्ना राय ने कहा कि हमारे नवयुवक संघ के कठिन परिश्रम के बाद इस आयोजन में विद्यानंद पटेल, अजय कुमार, दिलीप प्रसाद आदि के योगदान की कोई भी प्रशंसा कम होगी। मौके पर पार्षद मदन सेठ, इंद्रजीत यादव, मनोज कुमार, दीपक कुमार एवं कुंदन कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक लग्जरी कार को जब्त किया जिसमें से भारी मात्रा में कॉरेक्स कप सीरप बरामद किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *