रसोईया संघ का बैठक सम्पन, 31 को होगा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ ऐक्टू का प्रखंड शाखा सुगौली की एक दिवसीय बैठक नंद हाईस्कूल के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता साथी गीता देवी ने की।बैठक में रसोइयों के मानदेय वृद्धि एवं केन्द्रीयकृत किचेन खारिज करने सहित 13 सूत्री मांगों पर रसोइया संगठनों के संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित 31 अक्टूबर 2023 के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित संगठन के जिला सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बिहार के बगल के राज्य झारखंड ने रसोइयों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 3000 रुपया कर दिया है और साथ ही 10 महिना के बदले 12 महिना का मानदेय देना शुरु कर दिया है।लेकिन बिहार सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। हम बहरी कांन में आवाज पहुंचाने के लिए 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे।बैठक की अध्यक्षता कर रही गीता देवी ने बिहार सरकार से मांग की कि कम से कम रसोइया को इस महंगाई के दौर में 10000 रुपया मानदेय मिलना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले अंचल सचिव कामरेड भोला साह ने कहा कि रसोइया संघ के जायज मांगों के साथ पार्टी खड़ी है।रसोइया बहन, भाई जिस आन्दोलन को सड़क पर करेगी उसे हमारा विधायक सदन में पहुंचायेंगे।बैठक में जिला कोषाध्यक्ष छविलाल महतो रिना देवी,सुभावती देवी,समीना खातुन,बबीता देवी, रामपुकार साह , लालाबाबू राम आदि उपस्थित थे।