सियरिया में राजकीय आश्रम पद्धति (बालिका) का निरीक्षण, निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु कार्यदायी संस्था को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी एन सिंह द्वारा आज राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड नगवा के ग्राम पंचायत सियरिया में 48 करोड़ की लागत से 490 छात्राओं के आवासीय क्षमता की राजकीय आश्रम पद्धति (बालिका) विद्यालय स्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन लि0 के प्रतिनिधि व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाये, ताकि निर्धारित समय में विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके। उन्होंने निर्माण के कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि इसकी मजबूती भविष्य में भी बनी रहें। इसमें प्रयोग की जानी वाली सामग्री की गुणवत्ता भी बेहतर हों, इसका भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जितना जल्दी पूरा होगा, यहां के आदिवासी बच्चों के पठन पाठन का कार्य भी शुरू कराया जा सके। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपाल के माध्यम से जल्द से जल्द सीमांकन का कार्य पूरा करा लिया जाये, जिससे निर्माण कार्य शुरू करने में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति, तहसीलदार सदर अमित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी नगवां सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा किया गया अर्दली रूम, आईजीआरएस व विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण हेतु दिये गये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *