कृषक बन्धुओं की समस्याओं का ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषक बन्धुओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि, विद्युत, सहकारिता, उद्यान, मत्स्य, रेशम, सिंचाई विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में कृषक बन्धुओं से जानकारी प्राप्त की, कृषक बन्धुओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में बैंकर्स द्वारा बरती जा रही शिथिलता के सम्बन्ध में जानकारी दी,

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी हरे कृष्ण मिश्र को निर्देशित करते हुए कहाकि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में व फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषकों के फसल नुकसान का मुआवजा सम्बन्धित बीमा कम्पनी द्वारा समय से दिलाया जाये और कृषक बन्धुओं द्वारा आज किसान दिवस में जो भी समस्याएं बतायी गयी है, उन समस्याओं का ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इसमंें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषक बन्धुओं को श्री अन्न /मिलेट् सांवा, कोदो, रागी के उन्नतशील बीजों के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी किये, इस दौरान उन्होंने कृषक बन्धुओं से कहा कि जनपद में श्री अन्न के खेती करते हुए उत्पादन को बढ़ाया जाये, जिससे आमदनी में वृद्धि हो सके।

बैठक का संचालन जिला कृषि अधिकारी हरे कृष्ण मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ0 रश्मि सिंह द्वारा श्री अन्न के महत्व एवं उत्पादन से सम्बन्धित वैज्ञानित तथ्यों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर एल0डी0एम0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ए0आर0 को-आपरेटिव, कृषि विभाग के वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहें।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत संगम सभागार में बनाया गया कंट्रोल रूम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *