भाविप सहयोग शाखा द्वारा बहोड़ापुर तिराहे पर नियमित राष्ट्र गान का द्वितीय वार्षिक उत्सव सम्पन्न

Ashok Garg मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी ग्वालियर- भारत विकास परिषद सहयोग शाखा अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’ द्वारा बहोड़ापुर तिराहे पर 28 फरवरी 2023 से नियमित राष्ट्रगान मे आज दिनांक 28 फरवरी 2025 शुक्रवार “द्वितीय वार्षिक उत्सव” मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल भाजपा मीडिया प्रभारी म प्र, सुधीर अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, श्री अनूप अग्रवाल क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एवं अशोक गर्ग शाखा संस्थापक के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत का रखें ध्यान — बस 1 मिनट रुकें राष्ट्र के नाम’ “{राष्ट्र गान}” के साथ ठीक प्रातः 08.15 पर संपन्न हुआ.

राष्ट्र गान उपरांत अतिथि द्वारा एवं सभी सदस्यों द्वारा “भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी” के छाया चित्र पर माल्यार्पण की गई, साथ ही शाखा एवं राष्ट्र गान परिवार द्वारा अतिथि गण का पुष्प माला से स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा राष्ट्र गान में नियमित सम्मिलित सभी का माला पहनाकर सम्मानित किया गया, मुख्य अथिति आशीष अग्रवाल ने अपने उद्वोधन मे कहा की भारत विकास परिषद् शाखा सहयोग द्वारा जिस दृड् संकल्प, एक आत्म विश्वास के साथ राष्टृ निर्माण की संकल्पना लिए भारत के सम्मान मे निरन्तर राष्टृगान करना एक अद्भुत कार्य है राष्टृगान के तदोपरांत ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरित कर स्वल्पाहार का आनंद लिया.!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि  सुधीर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अशोक गर्ग, के साथ सुभाष अग्रवाल, राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’, नंदकिशोर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, बी के शर्मा, ओम प्रकाश सिंघल, शशिकांत अग्रवाल, संजय अग्रवाल (मीडिया), के एल मंगल,ओमप्रकाश अग्रवाल, रविकुमार गर्ग, दिनेश अग्रवाल, दिलीप बसंल, रामनाथ अग्रवाल, श्री कुमार अग्रवाल, विशन गर्ग, कन्हैया लाल सिंघल,पवन सिंघल, महेंद्र गर्ग, डॉ के के गुप्ता, गिर्राज अग्रवाल,hv श्याम लाल गोयल, रणवीर सिंह गुर्जर, कृष्ण गोपाल सोनी, आरव अग्रवाल, भुजबलसिंह यादव, मुनव्वर खान,एवं क्षेत्रीय राष्ट्र गान परिवार बहोड़ापुर आदि काफी संख्या में उपस्थित हुए,

भारतीय ज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *