मानव समाज में हमेशा सेवा भाव अति आवश्यक, यह सर्वोपरि सेवा धर्म है

अवनीश श्रीवास्तव 
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी l समाज में रहकर गरीबों जरूरतमंदों भूखों को भोजन कराने की सेवा सहायता ही सर्वोपरि सेवा धर्म है l मानव समाज में हमेशा सेवा भाव अति आवश्यक है ।इससे समाज के अंदर फैली कुरीतियां समाप्त होती हैं l उक्त बातें बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक सप्ताह शनिवार को दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले मिशन अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरण के 96 वे सप्ताह के आयोजन के अवसर पर आज के सेवा सहयोगी देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा अपनी पोती अनन्या शर्मा के जन्म दिवस पर भोजन वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा l वही अन्नपूर्णा रसोई के आजीवन सेवा सहयोगी सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जालान ने कहा कि सच्चे सेवक की दृष्टि में कोई पराया नहीं होता निस्वार्थ भाव से सेवा करना मानव धर्म है l सेवा धर्म अध्यात्म का प्रतिफल है, परमार्थ पथ पर अग्रसर होने वाले को सेवा धर्म अपनाना चाहिए l वहीं मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने कहा कि शिक्षक परीक्षा के लेकर परीक्षार्थियों की अपार भीड उमडी़! जहां 500 से अधिक लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया! मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह,रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक में संचिकाओं के अवलोकन के बाद करोड़ों दोहरा भुगतान का महापौर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *