'पीएम मोदी पर लगे दाग अब साफ हुए, सत्य की जीत', साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद भाजपा सांसद मयंक नायक

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम एनडीए सांसदों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद मयंक नायक की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से अब सबके सामने सच आ चुका है।

भाजपा सांसद मयंक नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर पहले जो दाग लगाने की कोशिश की गई थी, वह अदालत में खारिज हो गई थी और अब इस फिल्म के जरिए भी सच सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सत्य कभी हारता नहीं है और मोदी पर जो आरोप लगाए गए थे, वह अब साफ हो चुके हैं। गुजरात के उस वक्त के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर दाग लगाने की जो कोशिश की जा रही थी, वह अदालत के फैसले, जनता के वोट और अब इस फिल्म के माध्यम से पूरी तरह से विफल हो चुकी है। यह जवाब उन लोगों के लिए है, जिन्होंने पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए अब लोगों के सामने सच आ गया है और जो लोग मोदी के खिलाफ नफरत फैला रहे थे, वे अब चुप हैं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी पर लगाए गए आरोप गलत थे और उनका कोई आधार नहीं था। यह फिल्म उन लोगों के लिए एक करारा जवाब है, जिन्होंने उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की थी।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने फिल्म के मेकर्स की तारीफ करते हुए लिखा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के मेकर्स की उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।”

हरजिंदर सिंह धामी की ओर से महिला के लिए अपशब्द का प्रयोग निंदनीय : अमन अरोड़ा

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर्स भी पहुंचे थे। इससे पहले भी पीएम मोदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ”यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी, जिसमें झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *