यूपी के गोरखपुर के भजन सम्राट नंदू मिश्रा और उनके दोस्त सैयद शाहाब अहमद की दोस्ती की कहानी आपको भी हैरान कर देगी

मीडिया हाउस 13ता.यूपी के गोरखपुर के भजन सम्राट नंदू मिश्रा और उनके दोस्त सैयद शाहाब अहमद की दोस्ती की कहानी आपको भी हैरान कर देगी। दरअसल इन दोनों की दोस्ती ऐसी है जिसकी मिसाल हर कोई देता है। नंदू मिश्रा और सैयद शाहाब की दोस्ती ऐसी है कि दुर्गापूजा, होली-दिवाली, ईद-बकरीद सहित सभी त्योहार वे साथ मिलकर मनाते हैं। जहां शाहाब उनके साथ जगराता में भी सम्मिलित होते हैं. तो वहीं नंदू भजन के अलावा कव्वाली और शायरी के समारोह में भी साथ शामिल होते हैं। नंदू रमजान के महीने में 5 दिन रोजा रखते हैं, वहीं उनके दोस्त सैयद शाहाब अहमद चैत्र और शारदीय नवरात्रि के पहले और अंतिम दिन व्रत रखते हैं
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे