त्रिदिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली संपन्न* *विजेता टीमों को शील्ड, मेडल प्रदान कर किया सम्मानित
मीडिया हाउस 19ता.गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड की त्रिदिवसीय जनपदीय रैली विगत 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जनता इंटर कॉलेज चारगांवा में भव्य पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के सभापति संतराज यादव थे । इस दौरान मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर रैली के संयोजक प्रधानाचार्य दीनदयाल गुरु जी ने सम्मान किया तदुपरांत सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया तथा गेट, टावर, झांकी की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सभापति संतराज यादव ने कहा कि हमारे देश के अंदर गोरक्षनाथ की पावन भूमि एक तपोस्थली है यहां की माटी से विभिन्न हस्तियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर का परचम लहराया है इस प्रकार स्काउट गाइड संस्था के यह नन्हे मुन्ने छात्र स्काउटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुंच अपनी योग्यता और क्षमता का प्रदर्शन कर पूर्वांचल की माटी को गौरवान्वित एवं सुगंधित बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग एक ऐसी व्यवहारिक शिक्षा है जिसका ज्ञान किताबों में नहीं मिलता अपितु उसका इसका ज्ञान स्काउट गाइड प्रशिक्षण से मिलता है जिससे बच्चे का मानसिक बौद्धिक, चारित्रिक और नैतिक विकास संभव है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजन्म सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग रैलियों के द्वारा कराई जाने वाली प्रतियोगिताओं से उनके अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जिससे बच्चे एक दूसरे को सहयोग करते हुए अपने अंदर छिपी विभिन्न क्षमताओं को प्रस्तुत करने का सफल प्रयास करते हैं उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने की कामना की।
विजेता टीमों में नगर सीनियर स्काउट महात्मा गांधी इंटर कॉलेज प्रथम, जूनियर स्काउट महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रथम, नगर बेसिक स्काउट कंपोजिट विद्यालय स्विंटन प्रथम, नगर सीनियर गाइड राजकीय एडी इंटर कॉलेज प्रथम, जूनियर गाइड रामनारायण लाल इंटर कॉलेज प्रथम, तहसील सीनियर गाइड सरस्वती इंटर कॉलेज नाहरपुर प्रथम, जूनियर गाइड लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला प्रथम, तहसील सीनियर स्काउट में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज चौरी चौरा प्रथम, तहसील जूनियर स्काउट में मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवा प्रथम, स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त स्काउट गाइड टीम देवरिया में आगामी होने वाली मंडल स्तरीय रैली में प्रतिभा करेंगीं।
रैली संयोजक प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज दीनदयाल गुरु जी ने मुख्य अतिथि सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं स्काउट गाइड संस्था के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार ज्ञापन किया। रैली का संचालन जिला सचिव राजेश चंद्र चौधरी ने किया ।
रैली को सफल बनाने में कॉलेज के सदस्यों एवं संस्था के मुख्य आयुक्त डॉ अरुण कुमार सिंह, जिला आयुक्त स्काउट डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, गाइड कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह कमिश्नर विनीता गौड़, सहायक सचिव ज्ञानेंद्र ओझा, सूरज चंद्र गौतम, इशरत सिद्दीकी, प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट, प्रतिमा शुक्ला, अजय कुमार सिंह, किरण देवी, शाइस्ता इस्लाम, लाजो रानी, दुर्गावती धूसिया ने सहयोग प्रदान किया।