जौनपुर के पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, सरकार सख्त कार्रवाई करें।
सोनभद्र-जौनपुर के पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या को मीडिया हाउस व प्रेस क्लब डाला के पत्रकारों द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से सख्त से सख्त करवाई की मांग करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किए जाने, सजा दिए जाने व पत्रकार के परिजनों को 25 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग की।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र- दुद्धी सोनभद्र तहसील परिसर में जौनपुर के संवाददाता आशुतोष श्रीवास्तव की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर सभी पत्रकार लामबंद होकर तहसील परिसर में शोक संवेदना उपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र तहसीलदार दुद्धी अमीत कुमार को सौपा l वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार , उपेन्द्र कुमार तिवारी , इब्राहीम खां , शमीम अंसारी, देवेश मोहन, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी, दीपक कुमार जायसवाल, राफे खान,राकेश कुमार गुप्ता,रवि कुमार सिंह चन्द्रवंशी, रमेश कुमार यादव, सुशील गुप्ता,मदन तिवारी, भीम जायसवाल, ओम प्रकाश रावत , राकेश कुमार कनौजिया , नंदकिशोर कुमार , मनीष कुमार, आदि संवाददाताओं द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने , मृतक पत्रकार के परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने , मृतक के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा दिए जाने , मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस करने आदि संदर्भित मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार दुद्धी को प्रेषित किया l पत्रकारों ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ को माफियाओ, गुंडे बदमाशों द्वारा कमजोर किया जा रहा मुख्यमंत्री के निर्देशों की खुलेआम गुंडे माफिया धज्जियां उड़ा रहे l पत्रकार निः स्वार्थ भाव से समाज का दर्पण बनकर कार्य करता है l जनपद सोनभद्र में भी खनन माफिया , भू माफिया, माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है l पत्रकार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और क्षतिपूर्ति 25 लाख रुपए मुआवजा प्रदान कराया जाएं l उपरोक्त मांग पत्र को शीघ्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण कराया जाए l