चोपन रामलीला कमेटी का गठन, राजन जयसवाल बने अध्यक्ष!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 7ता.चोपन-सोनभद्र– चोपन सब्जी मंडी रामलीला मैदान क्षेत्र के लोगों की रविवार को कैलाश मंदिर में बैठक की गई जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। राम लीला मंचन का आयोजन कई सालों से किया जाता है। जबकि चोपन में विभिन्न दो स्थानों पर दशकों से रामलीला मंचन होता आ रहा है। रामलीला मंचन के माध्यम से अपनी संस्कृति से अनवरत कराया जाता है। इन सभी बातों तथा क्षेत्रीय जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उक्त बैठक में सर्व सम्मति से रामलीला कमेटी का गठन किया गया। बैठक में संरक्षक सुनील सिंह, की अध्यक्षता में सर्व समिति से अध्यक्ष राजन जयसवाल, को चुना गया बैठक में उपस्थित लोग वरिष्ठ संजीव त्रिपाठी, संजय जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, सतनाम सिंह, मनोज चौबे, गुड्डू मिश्रा, राजू चौरसिया, विकास चौबे, मनोज सिंह सोलंकी,जितेंद्र जयसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, अभिषेक दुबे, राम कुमार सोनी, बिट्टू सिंह, राजेश अग्रहरि, बृजेश पांडे,संजय चेतन,विनीत शर्मा,सद्दाम कुरेशी, आदि लोग उपस्थित रहे। नवगठित रामलीला कमेटी नियमानुसार शांति-सद्भाव एवं सांस्कृतिक मूल्यों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

ताड़का वध लीला का हुआ मंचन, दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *