प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है, इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूँ-अमित शाह

आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है
राम मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा
असंख्य नामी-गुमनामी राम भक्तों का संघर्ष आज सफल हुआ
आज सनतान संस्कृति के नए युग का हुआ आगाज

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी नई दिल्ली-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प पूरा होने पर 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई है।

X प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट मेंअमित शाह ने कहा कि “जय श्री राम…5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई। आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है। इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है। इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूँ।“

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “आज के इस पावन दिन मैं सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा। विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है।यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा।”

राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थलों को सुधारने के लिए दिशानिर्देश जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *