96 बोतल सौफी नेपाली शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। प्रखंड मुख्यालय के सटे भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं वाहिनी के लक्ष्मीपुर सीमा चौकी के जवानों ने तस्करी कर भारत लाये जा रहे 96 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक बाइक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर बैरगनिया थाना को सौंप दिया है। एसएसबी लक्ष्मीपुर सीमा चौकी अंतर्गत के प्रखंड क्षेत्र के मुसाचक मसहा नरोत्तम भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में सोमवार को एसएसबी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार सहायक निरीक्षक साजिद के नेतृत्व में लगाये गये नाका मे तलाशी के क्रम में तीन व्यक्ति को बाइक पर बोरा रख कर भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया। नाका पार्टी द्वारा रुकने का इशारा करने पर तस्कर भागने का प्रयास किया। परन्तु जवानों द्वारा पकड़ कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बोरा में 96 बोतल नेपाली सौफी बरामद किया गया। पकड़े हुए व्यक्ति की पहचान शिवहर नगर परिषद वार्ड नं 04 अशोगी गांव निवासी विनोद राउत के पुत्र विक्की कुमार , शिवहर जिला के देवकुली धर्मपुर निवासी कृष्णचंद्र पांडे के पुत्र विकाश रंजन पांडे एंव शिवहर के लक्ष्मी नारायण के पुत्र आनन्द कुमार के रूप में की गई है । गिरफ्तार किए गए शराब तस्करो को स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया गया है।