170 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कृपा शंकर पांडेय,ओबरा/सोनभद्र – एसओजी व हाथीनाला पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एसओजी व हाथीनाला पुलिस टीम द्वारा चुनाव की दृष्टिकोण से सयुक्त चेकिन अभियान चलाया जा रहा था। तभी संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार दिखी। कार को रोक कर जब चेकिंग अभियान शुरू की गई तो स्वीफ्ट डिजायर कार से 170 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही 3 हेरोइन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
तस्करों के पास से हेरोइन बिक्री के 55 हजार रुपये बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ NDPS Act व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हेरोइन का पैसा ज्यादातर कैस व कुछ ऑनलाइन भी अभियुक्त मोहम्मद रिजवान उर्फ अंकल को भेजे हैं।
वही, क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने बताया कि 28 तारीख को सुबह हाथी नाला और एसओजी टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी हाथी नाला रेणुकूट के बॉर्डर पर एक स्विफ्ट कार से 170 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ बिक्री के 55 हज़ार रुपये बरामद किए गए है। मौके से 3 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि बाराबंकी से हेरोइन लाकर इस क्षेत्र में फुटकर में बेचा करते थे और भी जो लोग तस्करी में संलिप्त और भी अभियुक्तों की टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।