काला हिरण के शिकार मामले में दो गिरफ्तार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत थानाध्यक्ष समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.रोहतास। जिले के चेनारी वन क्षेत्र में वन्य जीव काला हिरण का शिकार मामले में वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक स्कार्पियो, मे काला हिरण का सींग एवं अन्य अवशेष बरामद भी किया गया है. मामले में सात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चेनारी थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हुए हैं. जिसकी जांच का निर्देश एसपी ने दिया है.डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चेनारी वन क्षेत्र कुछ लोगों द्वारा काला हिरण का शिकार किया है और सींग व मांस को एक स्कॉर्पियो में रखा हुआ है. वनपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चेनारी थाना परिसर से स्कॉर्पियों के अंदर काला हिरण का सींग के साथ मांस रखा हुआ पाया गया. वन्यप्राणी के शिकार के अपराध होने की पुष्टि के उपरांत जांच की कार्रवाई शुरू की गई.मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में चेनारी के पेवंदी गांव निवासी शवाब अनवर व राजू दौला पेबंदी शामिल हैं. पूछताछ के बाद मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए इन दोनों लोगों को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.डीएफओ ने कहा कि चेनारी थानाध्यक्ष एवं अन्य के स्तर से हुई किसी भी प्रकार की लापरवाही की विस्तृत रूप से जांच की जा रही है. जांच के उपरांत संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा. एसपी विनीत कुमार ने कहा कि मामले में अनुसंधान जारी है. वन विभाग के जांच रिपोर्ट के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.इधर, बीते एक सप्ताह के अंदर सांभर, जंगली सुअर और काला हिरण के शिकार की खबर मिलने के बाद वन विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।.डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि हर हाल में वन्य प्राणियों की सुरक्षा करनी है. क्षेत्र में कहीं से कोई अगर उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.