पाकिस्तान में विस्फोट से दो पुलिसकर्मियों की मौत

6
पाकिस्तान में विस्फोट से दो पुलिसकर्मियों की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस्लामाबाद, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

प्रांत के कुचलाक जिले के बोस्टन रोड इलाके से एक पुलिस वैन गुजर रही थी, तभी उस पर हमला हुआ, जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के सूत्रों ने बताया, चार घायलों में से दो ने बाद में जिले के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

ब्लास्ट का निशाना पुलिस को बनाया गया था और सड़क किनारे रखे बम में 8-10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

विस्फोट के बाद, कानून प्रवर्तन बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, और बलों ने जांच शुरू करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।

किसी भी आतंकवादी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

एससीएच/एएस

पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर देश विभाजन की कहानी का प्रदर्शन