जिले के दो प्रोफेसर को पदोन्नति मिला ,एल एन डी कॉलेज के डॉ. प्रो. राजेश एवं डॉ श्री कृष्ण सिंह कॉलेज के डॉ. प्रो. किरण कुमारी को मिला पदोन्नति

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी जिले के लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय में पदस्थापित एसोसिएट प्रोफेसर – सह – दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार सिन्हा एवं डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.किरण कुमारी का प्रोफेसर पद पर पदोन्नति किया गया है । डॉ.राजेश कुमार सिन्हा को 27 जून 2020 तथा डॉ.किरण कुमारी को 30 जून 2020 की भूतपूर्व तिथि से कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दी गई है। ज्ञात हो कि हाल ही में बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न विभागों में पदस्थापित 19 सह – प्राध्यापकों का विश्वविद्यालय चयन समिति की अनुशंसा उपरांत प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की अधिसूचना जारी की गई है। डॉ.राजेश कुमार सिन्हा ने अपने पदोन्नति पर कहा कि जो बात हमें शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक रूप से कमजोर बनाती है उसे शीघ्र छोड़ देना चाहिए l तभी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पदोन्नति पायी जा सकती है। इन्होंने पदोन्नति का श्रेय एकेडमिक जीवन में कठिन परिश्रम व ईश्वर व गुरुजनों व माता – पिता के आशीष को दिया । डॉ. किरण कुमारी ने अपने पदोन्नति पर कहा कि जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते हैं उसी प्रकार कठिनाइयों और संघर्ष के बिना जीवन में कोई सफलता व प्रोन्नति नहीं होती है। चंपारण प्रक्षेत्र स्थित सभी अंगभूत महाविद्यालयों में मात्र इन्हीं दो एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोन्नति दी गई है। इन दो शिक्षकों के प्रमोशन पर इनके परिवारजनों, सहकर्मियों एवं पड़ोसियों में हर्ष व्याप्त है। बुटा अध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार, बुटा जिलाध्यक्ष डॉ.पिनाकी लाहा, बुटा सचिव डॉ.कुमार राकेश रंजन, मीडिया प्रभारी डॉ.प्रभाकर कुमार सहित सभी सहकर्मियों द्वारा इन्हें शुभकामनायें और बधाइयां दी गई ।

बुद्ध की जन्मभूमि चंपारण, भारतीय बौद्ध महासभा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *