सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिक कल्याण योजनाओं की दी जा रही है जानकारी।

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी मधुबनी।सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा चयनित संस्था जन जागरण युवा समिति, मधुबनी तथा संगीत एवं ललित कला समिति, मधुबनी द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय ,मधुबनी के तत्वाधान में श्रम संसाधन विभाग के योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक आज से शुभारंभ किया गया ।यह नुक्कड़ नाटक पंडोल, झंझारपुर, बेनीपट्टी ,जयनगर , घोघरिया, फुलपरास, रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड कोतवाली चौक ,इत्यादि 16 स्थानों पर 6 नवंबर24 तक आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों को दुर्घटना या मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी ,तथा श्रमिकों को पेंशन भी प्रदान की जाएगी। श्रमिकों को पंजीकरण के लिए आधार कार्ड ,फोटो, बैंक पासबुक एवं 90 दिन किए गए काम का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग के कई योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक ,गीत संगीत के माध्यम से दी जा रही है। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की जिलास्तर पर मॉनिटरिंग हेतु जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जा गठन किया गया है साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी स्थानीय स्तर पर नुक्कड़ नाटक टीम का मॉनिटर किया जा रहा है।

बेतिया शहर।प्रतिबंध के बावजूद बाजार में बिक रहा पालीथिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *