प्रधानाध्यापक सुनील पासवान के नेतृत्व में वार्षिक परीक्षा खेल समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जो बच्चे अच्छा नम्बर लाए उस बच्चों को पुरुस्कार तथा मैडल भी दिया गया

मीडिया हाउस 9ता.नौतन पश्चिमी चंपारण। प्रधानाध्यापक सुनील पासवान के नेतृत्व में वार्षिक परीक्षा खेल समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जो बच्चे अच्छा नम्बर लाए उस बच्चों को पुरुस्कार तथा मैडल भी दिया गया जिसमे मंगल पुर गुदरिया के स्कूल के सब शिक्षक एवं शिक्षिका भी शामिल रही था बच्चे को इनाम देके उनका मानो बाल बढ़ाया गया जिसमे बच्चे के अभिभावक को भी प्रधानाध्यापक के द्वारा निमंत्रित किया गया था जिसमें शिक्षक नंदकिशोर सर राजदेव सर मुकेश सर मनीष सर शिक्षिका शिल्पी मैडम रोशन तारा मैडम इत्यादि । शिक्षकों द्वारा एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के माध्यम से शास्त्रीय संगीत नाटक कला का भी रोल निभाया गया जिससे बच्चे तथा उनके अभिभावक काफी पसंद हुए क्योंकि इससे पहले कभी भी सरकारी विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे