राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जिलाधिकारी मोतिहारी के अध्यक्षता में संचालित ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नवत कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सुधारात्मक कारवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए:
ओ०पी०डी० सभी संबंधित संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ओ०पी० डी० की संख्या पदस्थापित चिकित्सकों के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा एवं आवश्यक दवा आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।संस्थागत प्रसव उक्त कार्यक्रम के समीक्षा के दौरान संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को निदेशित किया गया कि सभी आशा कार्यकर्ता को संस्थागत प्रसव कराने हेतु गर्भवती महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए बढ़ावा दिया जाए। मिशन इन्द्रधनुष मिशन इन्द्र धुनष कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्ण प्रतिरक्षण के अच्छादन मे वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डेंगु से संबंधित प्रचार-प्रसार, माईकिंग एवं जल जमाव रोकने एवं आमजन मानस मे जागरूकता बढ़ाने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिस क्षेत्र मे डेंगु के केस प्राप्त हुए है उस क्षेत्र मे नियमित रूप से फौगिंग कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में जिलास्तरीय सिविल सर्जन उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक,जिलासामुदायिक उत्प्रेरक एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य कर्मी के अलावे जिला स्तरीय सभी सहयोगी संस्था के अलावा प्रखण्ड स्तरीय सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

तालाब में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *