बिना परमिट के अवैध खनिज का परिवहन कर रहे वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/24 धारा- 303(2),317(2) बीएनएस व 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधि0 1957 व 03 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त वाहन चालक मुजाहीद हुसैन पुत्र इसहाक अली निवासी सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 36 वर्ष को आज दिनांक 12.07.2024 को समय करीब 05.50 बजे चोपन से गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया, क्रशर प्लांट विक्रम स्टोन वर्क्स बिल्ली मारकुण्डी कोठा टोला डाला का स्वामी नाम पता अज्ञात, हाइवा वाहन संख्या UP64BT7497 जिसमें 29.18 घनमीटर डोलो स्टोन गिट्टी लदा हुआ है । गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा थाना चोपन, का.सत्यम सरोज चौकी गुरमा थाना चोपन सोनभद्र मौजूद रहे।