गोपाला पुर मे जलापूर्ति ठप्प, पानी की टंकी बनी शो पीस।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी मानधाता– सरकार भले ही जल जीवन मिशन योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रयासरत हो लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मिशन को फेल करने मे जुट गए है, ग्राम सभा गोपालापुर मे जलापूर्ति करने वाली पानी की टंकी रामगंज बाजार मे बनाई गई है, इस टंकी से गोपाला पुर को पीने के लिए स्वच्छ पानी की सप्लाई होती है लेकिन पिछले कई माह से रामगंज बाजार मे कही पाईप लाईन लीक हो गई है जिससे जलापूर्ति बाधित हो गयी. रामगंज बाजार मे आर सी सी सड़क है आर सी सी सड़क तोड़ने के बाद ही पाईप लाईन की मरम्मत हो सकती है लेकिन महिने बाद भी पाईप लाईन की मरम्मत नही हो सकी जिससे गोपाला पुर गांव के लोगो को पानी की टंकी से सप्लाई होने वाला पानी नही मिल रहा है हर घर के दरवाजे पर लगे टोटी नल महीनो से सूखे पड़े है, ग्राम सभा गोपाला पुर समाजसेवी रवीन्द्र यादव( शारदा ) ने बताया कि पानी सप्लाई बंद होने से लोग काफी परेशान है और संबंधित विभाग लापरवाह बना है/
नुक्कड़ नाटक करने वालो को भगाया गांव वालो ने
जल जीवन मिशन के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक करने वालो की टीम गांव गांव जा रही है लेकिन कई से गोपाला पुर के लोगो को सप्लाई का पानी नही मिल रहा है पाईप लाईन रामगंज बाजार मे लीक होने से गोपाला पुर की जलापूर्ति ठप्प है जिससे गोपालापुर के लोग नाराज हैं और नुक्कड़ नाटक करने वालो को यह कहकर नाटक नही खेलने दिया की *पानी आता नही जागरूक करने आए है।
*पानी की टंकी का पता नही नुक्कड़ नाटक करने वाली टीम जागरूकता अभियान चला रही है।
ग्राम सभा बरिस्ता मे पानी की टंकी नही बनी लेकिन जल जीवन मिशन के तहत लोग को जागरूक करने के लिए गांव गांव नुक्कड़ नाटक दिखा रही है *बरिस्ता मे पानी की टंकी ही नही और गोपालापुर मे पानी नही।