खुशहाल बचपन अभियान के सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में ‘खुशहाल बचपन अभियान’ कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत स्वयं सहायता समूह, आध्यात्म गुरु के सामूहिक सहयोग से बच्चों का स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल के अलावा सामाजिक वातावरण की गुणवत्ता में सुधार हेतु खुशहाल बचपन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शत प्रतिशत सफ़लता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कामनी कुमारी ने की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि खुशहाल बचपन का मतलब है, बच्चो का सर्वांगीण विकास जो उनके पोषण ,शैक्षिक और सामाजिक विकास देगा। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि जिला प्रोग्राम लीड अभिषेक राज, गांधी फेलो कोमल बनसोडे, महिला पर्वेक्षिका अर्चना कुमारी, कुमारी मधुमिता, सीमा कुमारी व आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।

आजादी के स्मारकों को धरोहर के रूप में संरक्षण व जीवंत रखना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *