खनन न्यूज-समस्त व्यवसाई अपने-अपने स्टोन क्रशर, खनन पट्टा (लीज) क्षेत्रों पर निम्नलिखित उपायों को अतिशीघ्र व्यवस्थित करें।अभिषेक कुमार सिंह सचिव

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के अभिषेक कुमार सिंह सचिव ने कहा कि यूनियन द्वारा क्रशर/खनन परिक्षेत्र के समस्त स्टोन क्रशर संचालकों एवम् खनन प‌ट्टाधारकों को अवगत कराया है कि समस्त व्यवसाई बन्धु अपने-अपने स्टोन इकाईयों, खनन पट्टा (लीज) क्षेत्रों पर निम्नलिखित प्रावधानों (उपायों) को अवश्य सुनिश्चित करने की कृपा करें ।

(1) खनन पट्टा क्षेत्र में सुव्यवस्थित रास्ते का निर्माण एवं उन रास्तों पर कार्यावधि में समुचित पानी का छिड़काव ।
(2) समस्त स्टोन क्रशर इकाईयों के चारों तरफ़ मानक के अनुरूप बाउंड्रीवाल (दीवार) का निर्माण या किसी भी माध्यम द्वारा उचित ऊँचाई तक घेराव जिससे धूल कम मात्रा में अधिक से अधिक ऊँचाई तक उत्सर्जित हो सके ।
(3) समस्त स्टोन क्रशर इकाईयों के चारों तरफ़ पानी के पर्याप्त छिड़काव की समुचित व्यवस्था पाईपलाइन के माध्यम से नोज़ल द्वारा नियमित रूप किया जाय।
(4) प्रत्येक स्टोन क्रशर इकाई पर या प्रत्येक कैम्पस (अहाते) में स्मॉग गन की उपलब्धता एवं उसको सुचारू रूप से नियमित चलने की व्यवस्था होनी चाहिए ।
(5) प्रत्येक स्टोन क्रशर के समस्त कन्वेयर के अगले शिरे, केनोपी (कवर) पर नीचे हरा कवर/पर्दे की व्यवस्था।
(6) प्राइमरी क्रशर के मुंह पर निश्चित रूप से पानी के छिड़काव की व्यवस्था ।
(7) प्रत्येक स्टोन क्रशर के एप्रोच (पहुँच) मार्ग पर मेटल रोड।
(8) प्रत्येक स्टोन क्रशर इकाई पर पर्याप्त संख्या में पौधरोपण ।
(9) प्रशासन द्वारा स्टोन क्रशर इकाईयों को शाम के समय बंद रखने की निर्धारित अवधि (समयसीमा) का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

हिण्डाल्को रेनूकूट का गबन हुआ एल्यूमिनियम अहमदाबाद गुजरात से बरामद, 3 ट्रक बरामद, 6 अभियुक्त गिरफ्तार,

अधिकतम क्रशर क्षेत्र में पहले से ही उपाय किया जा चुका है बावजूद इसके जिन स्टोन क्रशर पर ये सभी व्यवस्था प्रावधान न हों, उन्हें अतिशीघ्र व्यवस्थित कर उनका उपयोग नियमित रूप से सुनिश्चित करें ताकि व्यवसाय में आ रहे व्यवधान का स्थाई रूप से निराकरण करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *