पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ईद के दृष्टिगत रॉबर्ट्सगंज ईदगाह का किया गया भ्रमण
जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर ईद-उल-फितर पर्व की नमाज़ को कराया गया सकुशल सम्पन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 22ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा ईद त्यौहार के दृष्टिगत जनपद के रॉबर्ट्सगंज ईदगाह मस्जिद में हो रही नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने दृष्टिगत भ्रमण किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण को बीफ्र कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई । सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा भी सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।