प्रयागराज के अभिषेक ने बनाई ‘स्पोर्ट्स’ कार जो फरारी को दे सकती है सीधी टक्कर

शाश्वत तिवारी,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.लखनऊ-आज इंटरनेशनल ब्रांड फरारी की स्पोर्ट कार की कीमत लाखो_ करोड़ों में है। वही पूरी तरह भारत में बनी फरारी से आधी कीमत में इंटरनेशनल लुक में दिखने वाली ये स्पोर्ट कार भारतीयों के साथ विदेशी युवाओ की पहली पसंद बन सकती है। एक खास मुलाकात में प्रयागराज (यूपी) के रहने वाले अभिषेक वैराग्य ने बताया की इस ‘स्पोर्ट्स’ कार को तैयार करने में 4 साल के वक़त के साथ लगभग 32 लाख रुपया लगा है, यह पूरी तरह बैटरी द्वारा चलने वाली कार है। अभी हमने एक मॉडल कार तैयार की है। इस कार को लखनऊ_ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में हमने पहली बार डिस्प्ले किया है, जिससे हमें योगी सरकार और कार बनाने वाली कंपनियों का सहयोग मिल सके, जिससे सहयोग से हम इस स्पोर्ट कार को और भी बेहतर और कम कीमत में बना सकते है। सेंट जोसफ कॉलेज के पढ़े अभिषेक वैराग्य इस कार के LEAD DESIGNER है। इनकी टीम में रिया तिवारी Chief Operating Officer, चिराग गोयल Chief Technical Officer, अंश गुप्ता Chief Finance Officer शामिल है।

सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को पोर्टल पर करें आनलाइन-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *