मोतीहारी जिला* *जहरीली शराब पीने से 8 की हुई मौत ! इलाज के दौरान तोड़ा दम

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 15ता.मोतीहारी पूर्वी चंपारण। बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शराब पीना या शराब से जुड़ा कारोबार करना कानूनी जुर्म है और इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है। लेकिन बावजूद इसके इस कानून की हकीकत क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकलकर सामने आया है। जहां एक साथ 8 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इनके मौत के पीछे की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है। हालांकि, प्रसाशन की टीम इसे डायरिया की वजह से हुई मौत बता रही है।मिली जानकारी के अनुसार, जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता -पुत्र की चार घंटे के अंतराल पर मौत हो गई। पहले पिता नवल दास की मौत हुई उसके चार घंटे बाद पुत्र परमेंद्र दास की भी मौत हो गई। दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया। जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।इस घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग,स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे।जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बिमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया। वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इधर, तुरकौलिया थाना इलाके में भी चार लोगों की मौत की सूचना है। तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक ने तुरकौलिया निजी क्लीनिक में, जबकि दूसरे ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर स्थिति में रेफर किए गए दो युवकों की देर शाम मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मौत हो गई। दोनों स्थानों पर मौतें शराब से होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, प्रशासन व पुलिस ने कहा है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगी।

बैरगनिया।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-1 सिंदुरिया गांव में एक नव विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गयी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *