विकास कार्यों में 𝐁𝐉𝐏 की सोच सीमित और छोटी है। उनकी सीमित सोच में राजनीति के अलावा और किसी के लिए जगह नहीं, तेजस्वी यादव
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी पटना विकास कार्यों में 𝐁𝐉𝐏 की सोच सीमित और छोटी है। उनकी सीमित सोच में राजनीति के अलावा और किसी के लिए जगह नहीं है। स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर भाजपाइयों से दूरदर्शिता की अपेक्षा करना बेकार है।
जिस तरह दरभंगा 𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒 के लिए भाजपाई 𝐃𝐌𝐂𝐇 कैंपस पर ही अड़े थे, वह यह दर्शाता था कि उनके दिमाग में राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। जो स्थल हमने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री रहते दरभंगा 𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒 के लिए सुझाया था उससे भविष्य के लिए भी विस्तारीकरण, उन्नतिकरण, सुव्यवस्थितिकरण, रोजगार सृजन के अनेक संभावनाओं के लिए स्वतः रास्ते खुलते हैं।
अफ़सोस के साथ संतुष्टि है कि 𝟔 वर्षों बाद केंद्र-राज्य में डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद कल प्रधानमंत्री उसी स्थल पर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। संतुष्टि इसलिए भी है कि हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟒-𝟓 साल से उलझे विवाद एवं मुद्दे को सुलझाया तथा नया स्थल सुझाया। अब 𝟒-𝟓 साल बाद बिहारवासियों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू होगी। एक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में डबल इंजन सरकार एक दशक लगाती है।