1 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 1 DCM ट्रक से 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना बभनी पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर म्योरपुर के रास्ते झारखण्ड जा रहा हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा आसनडीह अम्बीकापुर मुख्य मार्ग पर छत्तीसगढ़ बार्डर से 1 DCM ट्रक संख्या HR-45-C-9511 में लोड 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “CLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE GRAIN WHISKY” (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के 1 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-84/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी चमेच, थाना ठेउग जनपद शिमला (हिमांचल प्रदेश ) उम्र लगभग 25 वर्ष ने बताया कि गाड़ी अमृतसर (पंजाब) से विक्रान्त नामक व्यक्ति ने शराब लोड करवाकर संदीप नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली तक लाया और मुझे दिल्ली के KMP हाइवे पर DCM ट्रक माल सहित दी गई तथा मुझे बताया गया कि गाड़ी को झारखण्ड ले जाना है जहां बार्डर पर कुछ लोग मिलेंगे जो 4-5 घण्टे में शराब खाली करके गाड़ी वापस कर देंगे । इस कार्य को करने के लिए मुझे एक चक्कर का 50,000/- रुपये मिलते हैं ।

युवती के फर्जी अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र, आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन, जनपद सोनभद्र मय टीम, थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र,उप निरीक्षक मेराज खां, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, हे0का0 सतीश पटेल, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र, हे0का0 भरत यादव, हे0का0 अक्षय यादव थाना बभनी, जनपद सोनभद्र मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *