बिल्ली स्टेशन के समीप बोरे में मिली लाश का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-डा यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन क्षेत्र में दिनांक 31.05.2024 को रेलवे स्टेशन बिल्ली में रेलवे लाईन के नीचे अण्डर पास पुलिया में एक अज्ञात पुरूष का शव बोरे में पड़ा मिला दिनांक 03.06.2024 को मृतक का शिनाख्त राजगृह उर्फ संजय उर्फ कान्ता निवासिनी ग्राम पिपरवार थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू, झारखण्ड के रुप में हुई । उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/24 धारा 302,201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीध्र की गिरफ्तार हेतु थाना चोपन पर टीम गठित किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक 04.06.2024 को मुखबीर की सूचना पर लगड़ा मोड़ डाला से समय प्रातः 05.10 बजे वांछित अभियुक्तगण 1. प्रभावती देवी पत्नी श्यामनारायण गुप्ता निवासी कोठा टोला डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष. 2. अजय कुमार पुत्र श्यामनारायण गुप्ता निवासी कोठा टोला डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल गमछा, रबड़ की रसी व मो0सा0 घटना स्थल के पास से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः– अभियुक्तगण प्रभावती देवी पत्नी श्यामनारायण गुप्ता व अजय कुमार पुत्र श्यामनारायण गुप्ता से पूछताछ में बताया कि राजगृह उर्फ संजय उर्फ कान्ता पासवान मेरे घर पर करीब दस बारह साल से मेरी माँ के साथ रहता था और अक्सर मेरी माँ को मारता पीटता रहता था जिसके कारण मैने दिनांक 28.05.2024 की रात्रि में अपनी मां प्रभावती देवी के साथ मिल कर राजगृह उर्फ संजय उर्फ कान्ता पासवान का गमछे से गला कसकर हत्या कर दिये और अपनी माँ प्रभावती देवी की सहायता से उसके शव को बोरी में भरकर इसी मोटर साइकिल संख्या- UP65CM8491 पर पीछे रस्सी से बांधकर मैने शव को ले जाकर रेलवे स्टेशन बिल्ली के आगे रेलवे लाइन के नीचे अंडर पास पुलिया/ नाला में छिपा दिया और रस्सी तथा गमछा को पुलिया से कुछ दूरी पर ही झाडी में छिपा दिया था।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 मंजेश कुमार सिंह, चौकी डाला, हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या, थाना चोपन, म0का0 वंदना यादव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र  मौजूद रहे।

जनपद में लगातार घट रहे भूगर्भ जल स्तर को काफी हद तक ठीक किया जा सकेगा,जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *