मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,

सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध शाखा की एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना संजाल तैयार किया गया, इसी क्रम में दिनांक 19.09.2023 को समय 17.15 बजे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस द्वारा फासिल्स पार्क के गेट के सामने वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग से 01 अदद कंटेनर संख्या- RJ 40 GA 2729 से 02 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को 248 किलोग्राम (02 कुन्तल 48 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-207/2023 धारा 8/20/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना-दिनांक 19.09.2023 को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तस्कर उड़िसा प्रांत से गांजा हरियाणा लेकर जा रहे है । गठित टीम द्वारा इस सूचना पर थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत फासिल्स पार्क के गेट के सामने वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग 01 अदद कंटेनर संख्या- RJ 40 GA 2729 से उड़िसा से हरियाण ले जा रहे 2 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को प्लास्टिक की 10 बोरियों में भरी 248 किलोग्राम (02 कुन्तल 48 किलो) गांजा( (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवरण-पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग इस कंटेनर गाड़ी के बाडी में अलग से बनाये गये चेम्बर में गांजा उड़िसा से लोड़ करके हरियाणा ले जा रहे थे यह गांजा हरियाणा में प्रदीप कुमार उर्फ संदीप उर्फ सुल्तान पुत्र रामपाल निवासी मकान नं0-1282 गली नं0-08 राजीव कालोनी करनाल, जनपद करनाल, हरियाणा को देना था। हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं ।

गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन,  निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक योगेन्द्र पाण्डेय, थाना चोपन, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स टीम, हे0का0 योगेश मौर्या, हे0का0 दिलीप कुमार यादव, हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या, का0 आलोक कुमार थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *