1 DCM ट्रक से 21432 बोतल शराब बरामद, 2 अन्तरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार,

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक  डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस व थाना चोपन एवं आबकारी विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से त्वरित कार्यवाही करते हुए समय 7.35 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बजरंग ढाबा सलखन (चोपन) के सामने खड़े 1 डीसीएम ट्रक फर्जी नंबर प्लेट संख्या PB 06BE2011 में लोड 794 पेटी में कुल 7074 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सर नेवी क्लब ब्लू प्रीमियम ब्लेण्डेड व्हिस्की (कुल शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये ) की बरामदगी कर ट्रक चालक सहित 2 अन्तर्राज्जीय शराब तस्करों गुरमुख सिंह उर्फ दीदार सिंह पुत्र अजाब सिंह निवासी- पराचा, थाना फतेहगढ चूड़िया जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र लगभग 57 वर्ष (वाहन चालक), शिवम कश्यप पुत्र गंगा राम निवासी रामपुर नवदिया, थाना- खुदागंज, जिला शाहजहांपुर उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-256/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगों को मो0 नं0-8102135463 के कॉलर जो अमृतसर का रहने वाला है, ने श्रीराम एग्रीवेंचर प्रा0लि0 सतपुली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड से यह शराब लोड कराकर मेसर्स मैजेस्टिक बोंडेड वेयर हाउस, बंदरदेवा अरूणाचल प्रदेश के लिए इन्वाइस तैयार कर दिया है परन्तु हम लोगों को यह शराब झारखण्ड के रांची शहर तक पहुंचाना था जहां इन्हे बाजार में दोगुने दामों पर बेचा जाता है । पहले भी हम लोग ये काम कई बार कर चुके हैं । वाहन स्वामी का नाम गुरूदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह ग्राम अलावा वाला पोस्ट- तालवन्डी, रामाडेरा, बाबा नानक, गुरूदासपुर पंजाब है जिसने इस समय गाड़ी पर लगी फर्जी नंबर प्लेट PB06BE2011 को लगाकर जाने के लिए बताया था, वाहन का असली नंबर PB06BC2011 है । गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रु0-20,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने साडा के कार्यों की किये समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने के दिये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *