बोकारो में अगलगी से 40 से 50 दुकाने जलकर हुई खाक।

एक तरफ फुट रहे थे दिपावली के पटाखे तो दुसरी और जल रही थी दर्जनों फुटपाथ दुकाने।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 13ता०बोकारो।  बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित बैशाली मोड़ समीप फुटपाथ के दुकानों में भीषण आग लग गई। अगलगी के कारण 40 से 50 दुकान जलकर खाक हो गई।  अगलगी की घटना रविवार की रात्री 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। अचानक कुछ दुकानों मे आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। अगलगी लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी आग की लपटे इतनी भीषण और भयावह थी की फायर बिग्रेट के पहुँचते पहुँचते कई दुकाने जल कर खाख हो गयी। दुकानदार राजेश शाह व राजू कुमार ने बताया की  इस आग से जलकर करीब 40 से  50 दुकाने जल गई है। जिसमे लगभग लाखों के सामान जल कर खाख हो गयी है। बता दें की दीपावली पर्व को देखते हुए सभी दुकानदार अपने दुकान में सामान अधिक मंगाये हुए थे की इस त्यौहार में दो पैसे कमा सके और अपना परिवार का भरण पोषण कर सके लेकिन इस आग से सबके सपने टुट कर बिखर गये और दुकानदार और अधिक कर्ज में डुब गये है। आग की घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं है आग किन कारणों से लगी इसकी कोई सूचना नहीं है पर पटाखों के कारण आग लगी है यह अनुमान लगाया जा रहा है। दुकान में आग लगने वाले में विशाल कुमार ,संजय कुमार चौधरी ,राजू कुमार , रवींद्र कुमार ,लक्ष्मण यादव, उपेंद्र यादव, शंकर चौधरी, अनिल चौधरी  सुनील चौधरी, मनोज चौधरी, शिव कुमार यादव,चना चौधरी ललन चौधरी, शालिग्राम चौधरी, शंभू शाह, योगेन्द्र चौधरी ,ग्रीस चौधरी, राधे चौधरी सहित अन्य कई  फुटपाथ दुकानदार है। वही दुसरी और हरला थाना क्षेत्र मे ही सेक्टर 8 स्थित गाडावाशा बस्ती कचरा गोदाम में भी आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख हो गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी (एफएसओ) ने चलाया जांच अभियान मिठाईयों के गुणवत्ता का किया जांच, सैंपल किया एकत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *