सेल्फी ले रही 5 लड़कियां नदी में डूबी, सभी की मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बिहार। भोजपुर जिले में शनिवार शाम सोन नदी में गिरने से पांच नाबालिग लड़कियों की मौत होने की आशंका है। यह घटना जिले के चंडी थाना अंतर्गत बहियारा गांव में हुई, जब महिलाएं जितिया त्योहार के अवसर पर पूजा करने नदी तट पर गई थीं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़कियां पूजा करने के बाद जब सेल्फी ले रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में गिर गईं।मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शनिवार शाम तक कोई शव नहीं मिला था।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे